बिना किसी Software के Windows Screen को रिकॉर्ड करे। - Learn and Use Technology

Translate in your Language.

ads

Hot

Monday, 1 January 2018

बिना किसी Software के Windows Screen को रिकॉर्ड करे।


हेलो दोस्तों। 
इस tutorial में आपको मैं  बताऊंगा की आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के कैसे windows  के screen को कैसे record कर  सकते है। 
सबसे पहले आप "MS Powerpoint"  खोल लीजिये जो सभी विंडोज में होता है। जैसा आप इस तस्वीर में देख सकते है। 

फिर उसके बाद आप "insert" ऑप्शन में जाइये और आपको राइट साइड में सबसे अंत में दिखेगा "screen  recording" का option . 

फिर उसपे क्लिक कीजिये उसके बाद  स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है। आप इसके साथ कही का भी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है।
यहाँ पे आपको size सेल्क्ट करना है आप जितना भी screen  को record करना चाहते है फिर size सेलेक्ट करने के बाद आप रिकॉर्ड पे click करे और आपका recording start हो जायेगा। 
फिर जब आप pause करेंगे तो वो आपको डायरेक्ट पॉवरपॉइंट में ओपन होगा एक content की तरह, और उस वीडियो को सेव करने के लिये आप वीडियो पे right क्लिक कीजिये फिर आपको option दिखेगा save media as उसपे  click करने के बाद आप का वीडियो सेव होजायेगा। 

फिर इसके बाद आप वीडियो चला कर देख सकते है। 
मै इसके कुछ खासियत बता देता हूँ। 
अगर आप इससे स्क्रीन रोर्ड करते है तो आप video quality और voice quality अच्छा आएगा और आपको इसमें ज्यादा सेटिंग भी नहीं करना पड़ेगा। 
अगर आपके लिए ये topic हेल्पफुल हुआ तो आप इसे अपने दोस्तों या फैमिली  के साथ शेयर और  आपका कोई question हो तो आप निचे comment में पूछ सकते है।

No comments:

Post a Comment